Dhurandhar: तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह-स्टारर "धुरंधर" की तारीफ करते हुए एक नोट लिखा और इसे "शानदार परफॉर्मेंस, बेहतरीन टेक्निकल पहलुओं और कमाल के साउंडट्रैक से भरी एक शानदार फिल्म" बताया।
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से प्रसिद्धि पाने वाले आदित्य धर द्वारा निर्देशित ये फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर. माधवन और राकेश बेदी भी हैं। अर्जुन ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और स्टार कास्ट और फिल्ममेकर की भी तारीफ की।
उन्होंने लिखा,"अभी-अभी #Dhurandhar देखी। एक शानदार फिल्म जिसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस, बेहतरीन टेक्निकल पहलू और कमाल के साउंडट्रैक हैं। मेरे भाई @RanveerOfficial की जबरदस्त मौजूदगी, उन्होंने अपनी वर्सेटिलिटी से शो में जान डाल दी। #AkshayeKhanna जी का करिश्माई अंदाज और @duttsanjay जी, @ActorMadhavan गारू, @rampalarjun गारू और बाकी सभी कलाकारों की दमदार मौजूदगी। #SaraArjun की भी प्यारी मौजूदगी,"
उन्होंने आगे कहा, "पूरी टीम को बधाई - सभी टेक्नीशियन, कास्ट, क्रू, #JyotiDeshpande जी और @jiostudios। और... बेशक, इस शिप के कैप्टन, शानदार और जबरदस्त फिल्ममेकर @AdityaDharFilms गारू। आपने एक बेहतरीन फिल्ममेकर के तौर पर पूरे स्वैग के साथ कमाल कर दिया। मुझे ये बहुत पसंद आया! बस इसे देखिए और शो का आनंद लीजिए, दोस्तों।"
फिल्म की कहानी 'अंडरवर्ल्ड' के इर्द-गिर्द घूमती है। इसे निर्देशक धर और उनके भाई लोकेश धर ने अपनी कंपनी बी62 स्टूडियोज के बैनर तले, जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर बनाया है।