Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

जल्दबाजी में बिना प्रमोशन रिलीज हुई 'द लेडी किलर', 45 करोड़ में बनी, 1 लाख भी नहीं कमाए

अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की हाल ही एक फिल्म रिलीज हुई है। 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का टाइटल है 'द लेडी किलर'। पर शायद ही आपने इस फिल्म का नाम सुना हो.. क्योंकि ना तो इस फिल्म का कोई प्रमोशन हुआ है और ना ही यह ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इतना ही नहीं, चर्चा तो यह भी है कि मेकर्स ने इस फिल्म पूरी तरह शूट किए बिना ही थिएटर्स में रिलीज कर दिया।

अजय बहल निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2022 में शुरू हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो 45 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म ओवरबजट हो गई थी। ऐसे में इसे री-शूट के लिए होल्ड कर दिया था पर बाद में प्रोड्यूसर शैलेष आर सिंह इसकी री-शूट कैंसल कर दी।

अक्टूबर तक इसकी शूटिंग अधूरी थी और नवंबर में इसके एक फाइनल शेड्यूल की शूटिंग होनी थी पर मेकर्स ने इसे अधूरा ही रिलीज कर दिया। मेकर्स ने 29 अक्टूबर को इसका ट्रेलर रिलीज किया और 3 नवंबर को फिल्म देशभर के चुनिंदा थिएटर्स में अधूरी ही रिलीज कर दी गई। वो भी बिना किसी प्रमोशन के।

नतीजा यह हुआ कि फिल्म द लेडी किलर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। यह फिल्म इंडियन सिनेमा के इतिहास की बड़ी बॉक्स ऑफिस डिजास्टर बन गई। इसका हाल इतना बुरा रहा कि पूरे देश में पहले दिन फिल्म के सिर्फ 293 टिकट बिके। कुछ रिपोर्ट्स में तो यह तक कहा गया है कि पहले दिन पूरे देश भर में फिल्म के मात्र 12 शोज ही ऑर्गनाइज किए गए।