Breaking News

चीन और भारत रूसी तेल खरीदकर यूक्रेन में युद्ध को फंड कर रहे: UNGA में डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा आरोप     |   यूरोप गंभीर संकट में है- UNGA में बोले डोनाल्ड ट्रंप     |   मैंने भारत-PAK समेत 7 युद्ध रुकवाए- UNGA में बोले डोनाल्ड ट्रंप     |   वैश्विक मंच पर अमेरिका को दोबारा सम्मान मिला है, ऐसा पहले कभी नहीं होता था- UNGA में ट्रंप     |   एक साल पहले हमारा देश गहरे संकट में था, लेकिन मेरी सरकार में हमारे आसपास भी कोई नहीं- डोनाल्ड ट्रंप     |  

कांतारा चैप्टर 1 की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की 2022 की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म "'कांतारा" का प्रीक्वल "कंटारा: चैप्टर 1" दो अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। होम्बेल फिल्म्स ने सोमवार को इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के ट्रेलर की घोषणा की।

निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया। उसके साथ कैप्शन में लिखा- "कुछ कहानियां सिर्फ सुनाई नहीं जातीं, बल्कि अनुभव की जाती हैं। #कांतारा: चैप्टर 1 का हिंदी ट्रेलर जारी करते हुए गर्व हो रहा है। एक ऐसी फिल्म जहां लोककथा, आस्था और रोष का मिलन होता है।" फिल्म की क्रिएटिव टीम में संगीत निर्देशक बी. अजनीश लोकनाथ, छायाकार अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बांग्लान शामिल हैं।

प्रेस रिलीज के मुताबिक, निर्माताओं ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ 'कांतारा: चैप्टर 1' के लिए एक व्यापक युद्ध दृश्य भी तैयार किया है, जिसमें 500 से ज्यादा कुशल योद्धा शामिल होंगे और 3,000 लोग इसमें शामिल होंगे।

'कांतारा: चैप्टर 1' में ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत, जयराम, गुलशन देवैया और प्रमोद शेट्टी लीड रोल में होंगे। ये फिल्म दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी में रिलीज होगी।