Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी 'तेजस', जानें किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म

साल 2023 जहां कई स्टार्स के लिए अच्छा रहा है। वहीं, यह साल बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के लिए काफी बुरा रहा, क्योंकि 2023 में उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई। कंगना रनोट को आखिरी बार 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'तेजस' में देखा गया था।

कंगना के साथ-साथ हर किसी को यह उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 'तेजस' भी कमाई के मामले में औंधे मुंह गिरी। अब यह मूवी जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। चलिए यहां जानते हैं कि 'तेजस' कब और कहां आने वाली है।

सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनी 'तेजस' में कंगना रनोट ने वायु सेना पायलट का किरदार निभाया था। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह दावा किया था कि ये देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। अगर आपने अभी तक फिल्म को नहीं देखा है, तो अब आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 5 जनवरी को देख सकते हैं।