Breaking News

छत्तीसगढ़: बीजापुर में 103 नक्सलियों ने किया समर्पण, 80 पुरुष और 23 महिलाएं शामिल     |   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली के लाल किले में आयोजित दशहरा समारोह में शामिल हुईं     |   असम पुलिस ने सिंगर जुबीन डेथ केस में उनके मैनेजर-ऑर्गेनाइजर पर हत्या का आरोप लगाया     |   UP: नोएडा में झमाझम बारिश, दशहरा मेले में दहन से पहले भीगा रावण, लोग निकले     |   EC टीम चुनाव तैयारियों को लेकर बिहार दौरा करेगी, 4 Oct को सियासी दलों संग बैठक     |  

धनुष-कृति सेनन की 'तेरे इश्क में' का टीजर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

New Delhi: “तेरे इश्क में” के निर्माता ने बुधवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का आधिकारिक टीजर जारी किया। इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता धनुष और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित ये फिल्म भूषण कुमार की टी-सीरीज और कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है और इसका संगीत अकादमी पुरस्कार विजेता ए.आर. रहमान ने तैयार किया है। ये फिल्म 28 नवंबर को विश्वभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

प्रेस रिलीज के अनुसार टीजर दर्शकों को शंकर (धनुष) और मुक्ति (कृति सैनन) से मिलवाता है जिनकी प्रेम कहानी जुनून, दर्द से भरी है। इसमें रहमान का तैयार किया आकर्षक गाना भी है। गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं और आवाज अरिजीत सिंह ने दी है।

निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “इश्क करते तो बहुत हैं, अब #TereIshkMein मिटने की तैयारी है। शंकर और मुक्ति की भव्य दुनिया में आपका स्वागत है — 28 नवंबर से सिनेमाघरों में, हिंदी और तमिल में।”

“तेरे इश्क में” आनंद एल. राय और धनुष की तीसरी साझा फिल्म है, इससे पहले दोनों ने “रांझणा” (2013) और “अतरंगी रे” (2021) में साथ काम किया था। टी-सीरीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने कहा, “‘तेरे इश्क में’ एक ऐसी प्रेम कहानी पेश करेगा जो सच्ची और भावनाओं से भरपूर है। दर्शक पहली बार धनुष और कृति को साथ देखेंगे।

इस फिल्म का निर्माण आनंद एल. राय, भूषण कुमार, हिमांशु शर्मा और कृष्ण कुमार ने किया है। फिल्म की पटकथा हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है। ये फिल्म विश्वभर में हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज होगी।