Breaking News

पहलगाम अटैक: नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे- JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा     |   उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |   JK: कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, TRF का टॉप कमांडर घिरा     |   पहलगाम टेरर अटैक: अमित शाह CCS मीटिंग के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे     |  

सेट पर बोर्ड गिरने से सिंगर तुलसी कुमार घायल

सिंगर और रेडियो जॉकी तुलसी कुमार उस समय बाल-बाल बच गईं जब विज्ञापन की शूटिंग के दौरान एक बोर्ड उन पर गिर गया। टी-सीरीज़ के साझा किए गए वीडियो में तुलसी कुमार को फोटो खिंचवाते हुए देखा जा सकता है, तभी उनके पीछे का बोर्ड गिर जाता है। इस दौरान एक क्रू तुरंत बोर्ड को धाम लेता है।

बाद में तुलसी को क्रू के साथ बैठे देखा जा सकता है। काम के मोर्चे पर तुलसी कुमार ने हाल ही में संजय दत्त और रवीना टंडन अभिनीत हिंदी फिल्म "श्रीकांत" के गाने "घुड़चड़ी" में अपनी आवाज दी है।