O Romeo: विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की जोड़ी एक बार फिर लौटी है फिल्म ‘ओ रोमियो’ के साथ। शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर सामने आ गया है। मेकर्स ने एक दिन पहले फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था, इसमें शाहिद कपूर खूंखार अंदाज में नजर आ रहे थे। इसके साथ ही मेकर्स ने इसके टीजर की घोषणा की थी, अब टीजर सामने आया है, जिसमें शाहिद एक बार फिर बिल्कुल अलग और खूंखार अंदाज में नजर आए हैं।
शाहिद और विशाल की यह चौथी फिल्म है. पहले वे ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ जैसी शानदार फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. ‘ओ रोमियो’ में शाहिद का किरदार बहुत अलग और पावरफुल दिख रहा है- खून से लथपथ चेहरा, पूरे शरीर पर टैटू, चेन, ब्रेसलेट और रिंग्स के साथ वो एक ऐसे गैंगस्टर या अंडरवर्ल्ड के किरदार जैसे लग रहे हैं, जो काफी डरावना और अट्रैक्टिव दोनों है
तृप्ति डिमरी इस फिल्म में शाहिद के साथ पहली बार काम कर रही हैं, वहीं अविनाश तिवारी के साथ तृप्ति का ये ‘लैला मजनू’ और ‘बुलबुल’ के बाद तीसरा प्रोजेक्ट है. फिल्म में और भी बड़े नाम हैं जैसे नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, तमन्नाह भाटिया और स्पेशल अपीयरेंस में दिशा पाटानी भी हैं. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है.
शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ‘ओ रोमियो’ शाहिद कपूर और जाने-माने फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज का कोलेबोरेशन है. दोनों ने पहले भी ‘कमीने’ (2009) और ‘हैदर’ (2014) में साथ काम किया है.