Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

संजय दत्त अभिनीत 'द भूतनी' 18 अप्रैल को रिलीज़ की जाएगी

अभिनेता संजय दत्त की आगामी ‘हॉरर-कॉमेडी’ फिल्म का नाम ‘ द भूतनी’ रखा गया है। निर्माताओं ने बुधवार को ये जानकारी दी।

सिद्धार्थ सचदेव निर्देशित फिल्म में मौनी रॉय, पलक तिवारी, सन्नी सिंह, बेयौनिक और आसिफ खान भी नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्माता ‘सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट’ और ‘थ्री डाइमेंशन मोशन पिक्चर’ हैं और यह 18 अप्रैल को रिलीज़ की जाएगी।

‘सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट’ ने ’इंस्टाग्राम्र पर कहा कि ऐसी‘हॉरर, एक्शन और कॉमेडी’ देखने के लिए तैयार हो जाएं जिसका आनंद आपने पहले कभी नहीं लिया होगा