Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

रानी मुखर्जी नहीं बनना चाहतीं स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा

करण जौहर को टॉक शो कॉफी विद करण 8 के हर सीजन में ‘रैपिड फायर’ राउंड का सभी फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. कभी कभी इन रैपिड सवालों के जवाब से निकला हुआ फायर सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो जाता है कि ये आग बुझाते बुझाते एक्टर और उनकी पीआर टीम का दम निकल जाता है. लेकिन सीजन 8 के अब तक के एपिसोड इस तरह की फायर से बिल्कुल अलग है. हालांकि इस सीजन में भी एक्टर्स कई अच्छे जवाब देते (पीआर टीम से प्रभावित पोलिटिकली करेक्ट) हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन रानी मुखर्जी ने इस सीजन अपने जवाबों से ऑडियंस को काफी सरप्राइज किया.

‘टाइगर’ हो या ‘पठान’ यशराज फिल्म्स के ‘स्पाई यूनिवर्स’ के तहत आने वाली ये ऐसी सुपरहिट फ्रैंचाइजी है, जिसमें हर कोई शामिल होना चाहता है, सिवाय रानी मुखर्जी के. जब रानी से करण जौहर ने पूछा कि वो सलमान की टाइगर, शाहरुख की पठान या फिर स्पाई यूनिवर्स से जुड़ी फ्रेंचाइजी में से कोई और फिल्म, किस में काम करना चाहती हैं? तब रानी मुखर्जी ने इस सवाल का जवाब देते हुए करण से कहा कि मैं किसी और फ्रैंचाइजी का हिस्सा क्यों बनूं, जब मेरे पास मेरी खुद की फ्रैंचाइजी है. ‘मर्दानी’ फ्रैंचाइजी.