Breaking News

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे     |   पाकिस्तान समेत कई देशों को चुना गया UNSC का अस्थाई सदस्य     |   UP: हापुड़ में कार ने टोल कर्मचारी को मारी टक्कर     |   संसद परिसर में फर्जी आधार कार्ड से प्रवेश करने की कोशिश करने वाले 3 लोग गिरफ्तार     |  

पृथ्वीराज ने 'डंकी' और 'सालार' के मुकाबले पर दिया बयान, कहा- 'मुझे किसी का कोई डर नहीं'

प्रभास की सालार लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज कर दी गई है। फिल्म को लेकर रिव्यू भी ठीक-ठाक आ रहे हैं। सालार की सफलता शुरुआत से शक के दायरे में थी, क्योंकि मुकाबले में शाह रुख खान की डंकी है, जो पहले ही जवान और पठान के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं। हालांकि, अब बाजी पलटती हुई दिख रहा है।

सालार की रिलीज पहले सितंबर 2023 रखी गई थी, लेकिन बाद में इसे अचानक आगे बढ़ा दिया गया, वो भी एडवांस बुकिंग शुरू करने के बाद।

सालार की रिलीज के बाद अब फिल्म के एक्टर पृथ्वीराज सुकुमार ने इस क्लैश पर रिएक्ट किया है। इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए पृथ्वीराज सुकुमार ने डंकी के साथ सालार के क्लैश पर कहा कि उन्हें इस मुकाबले ने जरा भी परेशान नहीं किया।

एक्टर ने कहा, "नहीं, ये क्लैश मुझे परेशान नहीं करता है, क्योंकि मैं अपनी सफलताओं और असफलताओं को एक ही तरह से मानता हूं। मैं इससे दूर चला जाता हूं। कई ऐसे सबक होंगे जो आप दोनों से सीखेंगे। उन्हें सीखें, उन्हें जाने न दें और फिर उससे दूर चले जाएं।"