Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

Prabhas Birthday: 45 साल के हुए सुपरस्टार अभिनेता प्रभास

सुपरस्टार प्रभास 45 साल के हो गए हैं। प्रभाष का करियर दो दशकों से ज्यादा का हो चुका है। "बाहुबली" के बाद से प्रभाष की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है

प्रभास को "बाहुबली टू: द कन्क्लूजन" 2017 की, "वर्षम" 2004 की "छत्रपति" 2005 और 2022 की "राधे श्याम" जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है।

प्रभास ने 2014 में फिल्म "एक्शन जैक्सन" से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्मी दुनिया के बाहुबली को अपने शानदार करियर के दौरान कई बड़े पुरस्कार मिले। 2002 में आई फिल्म ईश्वर के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। उन्होंने दक्षिण में कई फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार भी जीते जिनमें 2005 की "छत्रपति", 2010 की डार्लिंग, 2011 की "मिस्टर परफेक्ट" और 2015 की "बाहुबली" के लिए बेस्ट तेलुगु एक्टर का पुरस्कार शामिल है।

प्रभास हाल ही में नाग अश्विन की "कल्कि 2898 एडी" में नजर आए। प्रभास की अगली फिल्म मारुति द राजा साब होगी । इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को मारूति ने डायरेक्ट किया है।