Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

Prabhas Birthday: 45 साल के हुए सुपरस्टार अभिनेता प्रभास

सुपरस्टार प्रभास 45 साल के हो गए हैं। प्रभाष का करियर दो दशकों से ज्यादा का हो चुका है। "बाहुबली" के बाद से प्रभाष की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है

प्रभास को "बाहुबली टू: द कन्क्लूजन" 2017 की, "वर्षम" 2004 की "छत्रपति" 2005 और 2022 की "राधे श्याम" जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है।

प्रभास ने 2014 में फिल्म "एक्शन जैक्सन" से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्मी दुनिया के बाहुबली को अपने शानदार करियर के दौरान कई बड़े पुरस्कार मिले। 2002 में आई फिल्म ईश्वर के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। उन्होंने दक्षिण में कई फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार भी जीते जिनमें 2005 की "छत्रपति", 2010 की डार्लिंग, 2011 की "मिस्टर परफेक्ट" और 2015 की "बाहुबली" के लिए बेस्ट तेलुगु एक्टर का पुरस्कार शामिल है।

प्रभास हाल ही में नाग अश्विन की "कल्कि 2898 एडी" में नजर आए। प्रभास की अगली फिल्म मारुति द राजा साब होगी । इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को मारूति ने डायरेक्ट किया है।