नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को क्राइम थ्रिलर सीरीज "कोहरा" के दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है। एक्टर बरुण सोबती दूसरे सीजन में मोना सिंह के साथ नजर आएंगे। इस सीरीज का पहला सीजन जुलाई 2023 में रिलीज हुआ था।
नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर जानकारी दी। नए सीजन का डायरेक्शन फैजल रहमान के साथ शोरनर, प्रोड्यूसर और को- क्रिएटर सुदीप शर्मा करेंगे। नेटफ्लिक्स के मुताबिक इसे एक्ट थ्री प्रोडक्शंस और फिल्म स्क्वाड प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया जाएगा।
दूसरा सीजन परिवार के इर्द-गिर्द, रहस्यों और हत्या के रहस्य पर आधारित होगा। एक्टर बरुण सोबती युवा पुलिस अधिकारी गरुंडी की अपनी भूमिका को दोहराएंगे।
नेटफ्लिक्स ने क्राइम थ्रिलर सीरीज 'कोहरा' के दूसरे सीजन का ऐलान किया
You may also like

पिता ने अपनी वसीयत खुद नहीं लिखी होगी, करिश्मा कपूर के बच्चों ने हाईकोर्ट से कहा.

हाई कोर्ट ने ऋतिक रोशन के व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की, आपत्तिजनक पोस्ट हटाने का दिया निर्देश.

महाभारत के 'कर्ण' पंकज धीर का निधन, 68 की उम्र में कैंसर से हारे जंग.

'सुपर डांसर 5' में आध्यायश्री उपाध्याय और सुक्रिती पॉल बनीं संयुक्त विजेता.
