Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

Mumbai: मुंबई एयरपोर्ट पर दीया मिर्जा, सनी कौशल, गुलशन ग्रोवर और श्रेया सरन हुए स्पॉट

बॉलीवुड एक्टर दीया मिर्जा, सनी कौशल, गुलशन ग्रोवर और श्रेया सरन को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। 2000 में फेमिना मिस इंडिया एशिया पैसिफिक और मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाली दीया मिर्जा अपने बेटे के साथ व्हाइट टॉप और ब्लू पैंट के साथ व्हाइट शूज और शेड्स पहने नजर आईं, उन्होंने बेज कलर का हैंडबैग भी कैरी किया हुआ था।

एक्टर सनी कौशल को ब्लैक जॉगर्स और शेड्स के साथ व्हाइट टी-शर्ट में देखा गया, उन्होंने ब्लैक बैकपैक भी कैरी किया था। सनी कौशल ने आखिरी बार फिल्म 'चोर निकल के भागा' में अभिनय किया हुआ था।

गुलशन ग्रोवर को ब्लैक शूज और शेड्स के साथ ब्राउन कलर की चेक वाली शर्ट और ब्लू डेनिम पहने देखा गया। उनके पास ब्राउन कलर का लेदर का ऑफिस बैग भी था, वह जल्दी ही 'नो मीन्स नो' में दिखाई देंगे।

अजय देवगन के साथ 'दृश्यम' फिल्म फ्रेंचाइजी में अभिनय करने वाली श्रेया सरन ने व्हाइट शर्ट और बेज कलर की प्रिंटेड लॉन्ग स्कर्ट के साथ हील्स और केप पहनी हुई थी। उन्होंने ब्राउन कलर का हैंडबैग भी कैरी किया हुआ था।