Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की मेहंदी की फोटोज आई सामने

बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी की फोटोज तो आप सभी ने देखी ही होगी। अब पुलकित सम्राट ने प्री-वेडिंग फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। फोटोज मेहंदी के फंगक्शन की है जिसमे कृति खरबंदा के हाथों में मेहंदी लगाई जा रही है। 

पुलकित सम्राट ने इंस्टाग्राम पर मेहंदी की फोटोज को शेयर किया है. साथ में प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कहा, 'इश्क का रंग ऐसा, हम होश-रुबा हो गए'. बस फिर क्या फैंस भी दोनों की फोटोज पर खूब प्यार लुटाने लगे. सभी उन्हें शादी की शुभकामनाएं देते नजर आए।