Breaking News

पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |   राजनाथ सिंह मॉस्को पहुंचे, पुतिन से करेंगे बातचीत, INS तुशील के जलावतरण समारोह में लेंगे हिस्सा     |   जयपुर में आज 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल शिखर सम्मेलन' की शुरुआत करेंगे PM मोदी     |  

World Cup 2023: विश्व कप के फाइनल में दिखेगी कैटरीना कैफ, विराट-अनुष्का के लिए बोली बड़ी बात

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ का कहना है कि 2023 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का अजेय प्रदर्शन "देखने में मनोरंजक" रहा है और अब वो कप्तान रोहित शर्मा और उनके लोगों से रविवार को फाइनल में ट्रॉफी जीतने की उम्मीद कर रही हैं।

विश्वकप के 10 मैचों में जीत के बाद, भारत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। कैटरीना ने कहा, दो टॉप की टीमों के बीच मुकाबला शानदार होगा।

कैटरीना कैफ अभी हाल ही में सलमान खान के साथ फिल्म "टाइगर थ्री" में नजर आईं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। कैटरीना ने कहा, ''मैं टीम इंडिया की हौसला अफजाई कर रही हूं, उन्होंने बहुत अच्छा खेला है। ये पूरा विश्व कप देखने में बहुत मनोरंजक रहा।''

"बेशक, विराट (कोहली) भी, और अनुष्का (शर्मा) भी मेरी पड़ोसी हैं, इसलिए मुझे ये देखकर और भी खुशी हो रही है। मैं उनका उत्साह बढ़ा रही हूं और मुझे यकीन है कि टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करेगी।"