Breaking News

लखनऊ: सचिवालय कर्मचारी ने रेप, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया, केस दर्ज     |   IndiGo पर DGCA की सख्ती, एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर को शो-कॉज नोटिस जारी     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   IndiGo की आज 650 उड़ानें रद्द, सिर्फ 1650 फ्लाइट्स का हो रहा संचालन     |  

गणपति का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे कार्तिक आर्यन

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया। करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म अब तक  247.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए हिट साबित हो चुकी है। वहीं, 22 नवंबर को कार्तिक आर्यन ने अपना 34वां जन्मदिन मनाया। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर गोवा में दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने की तस्वीरें भी साझा की। अब मंगलवार को अभिनेता मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन और पूजन करने के लिए पहुंचे। मंदिर पहुंचकर अभिनेता ने गणपति का आशीर्वाद लिया।