Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

ऋतिक रोशन की वॉर 2 के लिए जापान को लाया गया मुंबई

ऋतिक रोशन इन दिनों फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग में जोर-शोर से लगे हुए है। फिल्म को इस बार अयान मुखर्जी डायरेक्टर करेंगे। 'वॉर' एक एक्शन फिल्म थी। पार्ट 1 की शूटिंग के लिए फिल्म को मोरक्को, पुर्तगाल और इटली समेत दुनियाभर के कई बड़े शहरों में शूट किया गया था।

वॉर 2' में मेकर्स कई नई लोकेशन एक्सप्लोर करेंगे। इनमें से एक लोकेशन जापान भी है। लेकिन इस बार स्टार कास्ट जापान नहीं गई बल्कि जापान को मुंबई लाया गया। 'वॉर 2' के लिए यश राज फिल्म्स के स्टूडियो में जापानी मोनेस्ट्री का एक बड़ा सेट तैयार किया गया, जहां ऋतिक रोशन ने एक खतरनाक फाइट सीन शूट किया।