Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

मैं राजनीति में शामिल नहीं होंगी: अभिनेत्री प्रीति जिंटा

अभिनेत्री प्रीति जिंटा का कहना है कि भारत से दूर रहने के बाद उन्हें अपने देश के महत्व को पता चला है। अभिनेत्री ने कहा कि मंदिर जाने का मतलब ये नहीं है कि वो राजनीति में प्रवेश कर रही हैं। राजकुमार संतोषी की फिल्म "लाहौर 1947" से सात साल बाद हिंदी सिनेमा में वापसी करने जा रही अभिनेत्री ने हाल ही में महाकुंभ मेले में पवित्र स्नान किया और महाशिवरात्रि पर वाराणसी के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद से ही ये अफवाह उड़ाई जा रही है कि वो राजीति में प्रवेश करने वाली हैं।

सोमवार रात को 'एक्स' पर अभिनेत्री से एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा कि क्या वो बीजेपी में शामिल होने जा रही है? इसके जवाब में प्रीति जिंटा ने कहा, "सोशल मीडिया की यही दिक्कत है, आज-कल हर कोई बिना सोचे-समझे ही दूसरों के फैसले खुद सुनाने लगा है। मैंने पहले भी कहा था और अब भी कह रही हूं, मंदिर जाना या महाकुंभ जाने, अपने होने और अपनी पहचान पर मुझे गर्व है। लेकिन, इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि मैं राजनीति ज्वॉइन कर रही हूं। मुझे बाहर रहते हुए अपने देश की असली कीमत का एहसास हुआ है और बाकि लोगों कि तरह मैं भी अब भारत और भारत से जुड़ी चीजों की और भी ज्यादा कद्र करती हूं।"

बाद में अपने नए ट्वीट में प्रीति ने फैन से माफी मांगी और लिखा, "मां बनने और विदेश में रहने के बाद मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे ये न भूलें कि वे आधे भारतीय हैं। चूंकि मेरे पति अज्ञेयवादी हैं, हम अपने बच्चों को हिंदू धर्म में बड़ा कर रहे हैं। दुख की बात है कि मुझे लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और ये सरल खुशी मेरे निर्णय को हमेशा राजनीतिक दृष्टिकोण से देखने के कारण छीन ली जा रही है। मुझे लगता है कि मुझे अपने बच्चों को उनकी जड़ों और धर्म के बारे में सिखाने पर गर्व करने के लिए बार-बार जवाब देना पड़ता है. चलो आगे बढ़ते हैं। आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेज रही हू।"