Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

आईफा अवार्ड्स 2024 : शाहरुख खान ने जीता बेस्ट एक्टर का अवार्ड

सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि जब 'जवान' बन रही थी, तब उन्हें और उनके परिवार को मुश्किल समय' से गुजरना पड़ा। उन्होंने बताया कि उन्हें इस साल का अंत शानदार तरीके से करने की खुशी है, क्योंकि उन्होंने आईआईएफए अवॉर्ड्स 2024 में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता है।

एटली के डायरेक्शन में बनी 'जवान' में ऐसे शख्स की यात्रा को दिखाया गया है, जो समाज में फैली तमाम बुराइयों को सुधारने के लिए तैयार है। इसमें शाहरुख ने विक्रम राठौर और उनके बेटे आज़ाद की डबल रोल में दिखे थे।

शाहरुख ने एटली, साथी कलाकार नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और दूसरे क्रू मेंबरों को फिल्म में उनके काम के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद शाहरुख ने पत्नी और 'जवान' की प्रोड्यूसर गौरी खान का आभार जताया।