Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

रिलीज हुआ 'फाइटर' का पहला गाना , ऋतिक और दीपिका का शानदार डांस

फाइटर, टीजर रिलीज के बाद से चर्चा में बना हुआ है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। हाल ही में फाइटर की स्टारकास्ट का लुक रिवील किया गया था। अब फिल्म का पहला गाना शेर खुल गए रिलीज कर दिया गया है।

फाइटर का गाना शेर खुल गए धमाकेदार डांस बीट्स से भरपूर है। सॉन्ग में अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए मशहूर ऋतिक रोशन एक बार फिर इम्प्रेस कर रहे हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण भी एक्टर के साथ बीट मैच कर रही हैं। गाने में दोनों के डांस मूव्स बेहद शानदार हैं।

फाइटर के इस गाने में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। शेर खुल गए एक पेपी ट्रैक है, जो सुनने वाले को झूमने पर मजबूर कर देता है।