Breaking News

इजरायल पर आज हिज्बुल्लाह ने 105 रॉकेट दागे     |   यूपी में 11 अक्टूबर को महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित     |   कट्टरपंथी समूह हिज्ब-उत-तहरीर पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया     |   पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन-सैलाब     |   वर्ली श्मशान पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, कुछ देर में अंतिम संस्कार     |  

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की रिलीज टली, नई डेट जल्द अनाउंस की जाएगी

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सीबीएफसी से मंजूरी नहीं मिलने की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज टल गई है। कंगना ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। कंगना ने लिखा कि वे भारी मन से घोषणा करती हैं कि उनकी निर्देशित फिल्म कंगना के रिलीज को स्थगित कर दिया गया है। 

उन्होंने लिखा कि अभी वे सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट का इंतजार कर रही हैं। नई रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। उन्होंने लिखा, ‘आपकी समझ और धैर्य के लिए धन्यवाद।’

कंगना की फिल्म शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन निर्माताओं को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी नहीं मिल पाई। फिल्म रिलीज का मामला कोर्ट में भी चल रहा है।

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने वाली कंगना रानौत ने इस हफ्ते की शुरुआत में सीबीएफसी पर रिलीज में देरी करने का आरोप लगाया था।