Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की रिलीज टली, नई डेट जल्द अनाउंस की जाएगी

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सीबीएफसी से मंजूरी नहीं मिलने की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज टल गई है। कंगना ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। कंगना ने लिखा कि वे भारी मन से घोषणा करती हैं कि उनकी निर्देशित फिल्म कंगना के रिलीज को स्थगित कर दिया गया है। 

उन्होंने लिखा कि अभी वे सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट का इंतजार कर रही हैं। नई रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। उन्होंने लिखा, ‘आपकी समझ और धैर्य के लिए धन्यवाद।’

कंगना की फिल्म शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन निर्माताओं को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी नहीं मिल पाई। फिल्म रिलीज का मामला कोर्ट में भी चल रहा है।

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने वाली कंगना रानौत ने इस हफ्ते की शुरुआत में सीबीएफसी पर रिलीज में देरी करने का आरोप लगाया था।