Breaking News

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी     |   सीरिया: भारतीय दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं     |   बिहार के सीएम नीतीश कुमार मेट्रो कार्य का निरीक्षण करने पटना जंक्शन पहुंचे     |   सीरिया में उग्र हुआ विद्रोह, दमिश्क छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद     |   लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे     |  

फुलेरा गांव में चुनावी दंगल, बंदूकें चलने वाली हैं!

सभी का इंतजार खत्म हुआ. सुपरहिट वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ का ट्रेलर आ गया है. मेकर्स ने दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए इसे रिलीज कर दिया है. ‘पंचायत 3’ में पहले दोनों पार्ट्स से बड़ा घमाका देखने को मिलने वाला है. ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फुलेरा गांव में इस बार चुनावी दंगल देखने को मिलने वाला है, जिसकी झलक साफ-साफ ट्रेलर में देखने को मिल रही है.