सभी का इंतजार खत्म हुआ. सुपरहिट वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ का ट्रेलर आ गया है. मेकर्स ने दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए इसे रिलीज कर दिया है. ‘पंचायत 3’ में पहले दोनों पार्ट्स से बड़ा घमाका देखने को मिलने वाला है. ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फुलेरा गांव में इस बार चुनावी दंगल देखने को मिलने वाला है, जिसकी झलक साफ-साफ ट्रेलर में देखने को मिल रही है.