Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

ओटीटी पर रिलीज हुई दीया मिर्जा की फिल्म 'धक धक', जानें कहां देखें मूवी

साल 2023 में कई वुमन ओरिएंटेड फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। पहले 'थैंक यू फॉर कमिंग' आई, इसके बाद दीया मिर्जा स्टारर 'धक धक' ने दस्तक दी। ऐसे में अगर आप 'धक धक' को बड़े पर्दे पर देखने से चूक गए, तो अब एक अच्छी खबर आ रही है। दरअसल, 'धक धक' जल्द ओटीटी पर आ गई है। चलिए जानते हैं इसे कब और किस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।

तरुण दुदेजा के निर्देशन में बनी इस वुमन ओरिएंटेड फिल्म में दीया मिर्जा के अलावा फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी भी मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं।

धक धक 13 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब, इसके रिलीज के लगभग दो महीने बाद, फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। दीया मिर्जा स्टारर इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है। डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए इसकी घोषणा की और लिखा, 'रोमांच के लाइसेंस के साथ, 4 महिलाएं अज्ञात में जाने का साहस करती हैं'।