बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए कियारा आडवाणी को एक दशक से ज्यादा हो चुके हैं। वे "एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी" "गुड न्यूज़" (2019),
कबीर सिंह (2019), "लक्ष्मी" (2020), "इंदु की जवानी" (2020), "शेरशाह" (2021) जैसी कई फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर चुकीं है।
कियारा ने जिमी शेरगिल और मोहित मारवाह के साथ साल 2014 में आई फिल्म "फगली" से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
फिल्म "फगली" के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू स्क्रीन अवार्ड मिला। बेस्ट एक्ट्रेस के लिए स्मिता पाटिल मेमोरियल अवार्ड और फिल्म 'गुड न्यूज' में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए आईफा अवार्ड समेत कई अवॉर्ड मिले हैं।
कियारा ने साल 2023 में फिल्म "शेरशाह" के को-स्टार और बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी कर ली। दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे।