Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

25 साल की हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे बुधवार को 25 साल की हो गईं। बॉलीवुड के जाने माने एक्टर चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी अनन्या फिल्मी माहौल में पली-बढ़ी हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ 2019 में आई स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू से की।

अनन्या पांडे ने फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदार से टैलेंटेड यंग एक्ट्रेस के रूप में अपनी वर्सिटेलिटी को शोकेस किया है। अनन्या ने 2019 में अपनी डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू' में उन्होंने चुलबुली श्रेया का किरदार निभाया। इसके बाद 2019 में ही रिलीज हुई 'पति पत्नी और वो' में तपस्या का किरदार निभाया। इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले।

वहीं, 2020 में उन्होंने ईशान खट्टर के साथ एक्शन-रोमांस 'खाली पीली' में एक्टिंग की। उनकी 2022 में रिलीज हुई 'गहराइयां' में उन्हें कॉम्लेक्स, प्यार, रिश्तों के इर्द गिर्द ताना बुना बुनते देखा गया।

बॉलीवुड में अनन्या पांडे की इंप्रेसिव शुरुआत को काफी वाहवाही मिली और उन्हें कई प्रेस्टीजियस अवॉर्ड भी मिले। 2020 में उन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू' में अपने रोल के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल के लिए फिल्मफेयर अवार्ड और बेस्ट डेब्यू फीमेल के लिए आईफा अवॉर्ड जीता।

इसके अलावा, उनके ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस और चार्म को एकनॉलेज करते हुए उन्हें फ्रेश फेस के लिए वोग ब्यूटी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इन सम्मानों ने न सिर्फ उनके टैलेंट को शोकेस किया बल्कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में प्रॉमिसिंग करियर की शुरुआत भी की।

अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 'कॉल मी बे' सीरीज के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया और विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म 'सीटीआरएल' में भी देखी गईं। अब वे जल्द ही एक्टर अक्षय कुमार और आर. माधवन के साथ 'शंकरा' में नजर आएंगी, साथ ही 'कॉल मी बे' सीजन टू में भी वापसी करेंगी।