Breaking News

ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए- पीएम मोदी     |   हरियाणा के लोगों ने 'कमल-कमल' कर दिया: पीएम मोदी     |   कांग्रेस हर तरह से झूठ फैलाने में जुटी थी, जनता ने उनकी एक नहीं सुनी: जेपी नड्डा     |   गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे     |   हरियाणा का हृदय से आभार, बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट     |  

रिवॉल्वर मिसफायर होने से बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर में लगी गोली

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ हादसा हो गया है। एक्टर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे तभी गोली चली और गोविंदा के पैर में लग गई। पुलिस ने ये जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 60 साल के गोविंदा को इलाज के लिए नजदीकी क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया और अब वे घर पर लौट आए हैं।

अभिनेता के प्रबंधक ने कहा, “कोलकाता में एक शो के लिए जाने के लिए हमारी सुबह छह बजे की फ्लाइट थी और मैं हवाई अड्डे पर पहुंच गया था। गोविंदा जी अपने घर से हवाईअड्डे के लिए निकलने वाले थे तभी ये हादसा हुआ। ”

अभिनेता के प्रबंधक ने कहा, “रिवॉल्वर जाहिरा तौर पर अलमारी में रखते समय गिर गई और फायर हो गई। ये भगवान की कृपा है कि गोविंदा जी को सिर्फ पैर में चोट लगी है और घबराने की कोई बात नहीं है।”