Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर फैंस का जताया आभार

Akshay Kumar: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपने 58वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर नोट लिखकर फैंस का आभार जताया। करीब 34 साल से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय और 150 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें वह अपनी फिल्मों के पोस्टरों के सामने नजर आ रहे हैं।

उन्होंने लिखा, “58 साल का सफर, 34 साल इंडस्ट्री में, 150 से ज्यादा फिल्में और सिलसिला जारी है… उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया, टिकट खरीदी, मुझे साइन किया, प्रोड्यूस किया, डायरेक्ट किया और मार्गदर्शन दिया। ये सफर जितना मेरा है उतना ही आपका भी है।”

अक्षय कुमार को पहली बार लीड रोल 1991 की फिल्म सौगंध में मिला था। उनकी पहचान 1992 में रिलीज हुई फिल्म खिलाड़ी से बनी। अक्षय कुमार ने आखिर में लिखा, “मैं सिर्फ ये कहने आया हूं कि हर दयालु काम, बिना शर्त समर्थन और हौसला बढ़ाने वाले शब्दों के लिए हमेशा आभारी हूं। आपके बिना मैं कुछ नहीं हूं। मेरा जन्मदिन उन सभी को समर्पित है जो अब भी मुझ पर विश्वास करते हैं।”

अभिनेता फिलहाल “जॉली एलएलबी 3” की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ अरशद वारसी भी हैं। ये फिल्म “जॉली एलएलबी” फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त है और 19 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इसका निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है।