Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

दारा सिंह की बायोपिक की स्क्रिप्ट तैयार, पोते फतेह रंधावा निभाएंगे मुख्य भूमिका

महान पहलवान और अभिनेता दारा सिंह की 13वीं पुण्यतिथि पर उनके बेटे विंदू दारा सिंह ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने 84 साल की खूबसूरत ज़िंदगी जी और आज भी हर दिल में जिंदा हैं, चाहे वह पहलवानी की दुनिया हो या फिल्मों की।

विंदू ने कहा, "हम उन्हें हर दिन याद करते हैं, लेकिन वो हमेशा हमारे साथ हैं, जैसे हमारे परिवार के रक्षक देवदूत हों। जब भी हम आंखें बंद कर हनुमान जी की कल्पना करते हैं, सबसे पहले पापा का चेहरा सामने आ जाता है। यह किसी भी इंसान के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है। पूरा देश उन्हें प्यार करता है, सम्मान करता है और याद करता है।"

विंदू दारा सिंह ने यह भी बताया कि उनके पिता की जिंदगी पर आधारित बायोपिक "द ग्रेट दारा सिंह" की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है। फिल्म उनके बचपन से लेकर विश्व चैम्पियन बनने तक की संघर्षपूर्ण कहानी को दिखाएगी।

विंदू ने कहा, "स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है। अब जब निर्देशक फाइनल होगा, तो वह कुछ बदलाव कर सकता है। लेकिन असली कहानी – पापा का जन्म, संघर्ष और फिर वर्ल्ड चैंपियन बनना – वह सब लिखा जा चुका है। यह फिल्म तभी बनेगी जब मेरा बेटा इसमें हीरो बनेगा, वरना यह फिल्म शायद कभी नहीं बनेगी। मुझे लगता है, उनके दादा (दारा सिंह) चाहते हैं कि वही उनका किरदार निभाए।"

विंदू दारा सिंह जल्द ही फिल्म "सन ऑफ सरदार 2" में नजर आएंगे, जिसे विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 2012 में आई हिट फिल्म "सन ऑफ सरदार" का सीक्वल है। फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन. आर. पचिसिया और प्रवीन तलरेजा ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।