Big Boss19: बिग बॉस 19 के घर में हर प्रतियोगी कहीं न कहीं भावुक नजर आया जब नेहल चुडासमा को अपने साथियों को उनके घर से आए पत्रों को बांटने के लिए कहा गया। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नेहल को बिग बॉस कहते हैं कि केवल दो ही प्रतियोगियों को अपने परिवार से पत्र मिल सकते हैं और उन्हें ये कड़ा फैसला लेना है कि वे कौन होंगे।
इस फैसले का दबाव झेलते हुए नेहल 'कंफेशन रूम' में फूट-फूटकर रो पड़ती हैं और वे बसीर अली और अशनूर कौर को चुनती हैं। निर्माताओं के जारी नए प्रोमो में, अशनूर को अपने पिता का पत्र पढ़ते हुए देखा जा सकता है, जिसमें उन्हें प्यार से “लड्डू”, “पापा की परी” और “पापा की शेरनी” कहा गया है। पत्र के भावनात्मक शब्द सुनते हुए अशनूर की आंखें नम हो जाती हैं।
वहीं, बसीर को उनके परिवार द्वारा “बाबाजान” कहकर भेजा गया संदेश सुनकर वे भी रो पड़ते हैं और घर का माहौल एक बार फिर भावुक हो उठता है। ये एपिसोड उस नाटकीय घटना के बाद सामने आया है, जब फरहाना भट्ट ने कप्तानी टास्क के दौरान नीलम गिरी के माता-पिता द्वारा भेजा गया पत्र फाड़ दिया था। फरहाना की इस हरकत से घर में गुस्सा का माहौल हो गया।
गायक अमाल मलिक ने फरहाना की प्लेट तोड़ दी और उन पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया। इस घटना के बाद फरहाना को सोशल मीडिया पर भी आलोचना झेलनी पड़ी। हाल ही में हुए वीकेंड का वार एपिसोड में जीशान कादरी शो से बाहर हो गए, जबकि नेहल चुडासमा को नया कप्तान घोषित किया गया।
बिग बॉस 19 रोजाना रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर दिखाया जाता है, जबकि रात नौ बजे से जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।