Breaking News

हर्ष सांघवी को गृह, कनुभाई को वित्त विभाग.... गुजरात के नए मंत्रियों का पोर्टफोलियो आया सामने     |   केंद्र सरकार ने लेह हिंसा की घटना की न्यायिक जांच का आदेश दिया     |   गुजरात मंत्रिमंडल विस्तार: नए मंत्रियों को पोर्टफोलियो आवंटित किए गए     |   गुजरात: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद CM पटेल ने पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की     |   बिहार: महागठबंधन में तकरार बरकरार, कई सीट पर घटक दलों के उम्मीदवार आमने-सामने     |  

असीम अरूण का राहुल गांधी पर करारा पलटवार, बोले- वो केवल कर रहे दिखावे की राजनीति

लखनऊ: योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी का यूपी दौरा राजनीतिक पर्यटन से ज्यादा कुछ नहीं। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि यह जातिगत अपराध नहीं था। उन्होंने कहा कि फतेहपुर में घटी यह घटना बेहद दुखद और संवेदनशील है, लेकिन इसे जाति से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोपियों में सभी वर्गों के लोग हैं और किसी को भी पीड़ित की जाति की जानकारी नहीं थी। राहुल गांधी इसे जातिगत रंग देने की असफल कोशिश कर रहे हैं।

घड़ियाली आंसू बहा रहे राहुल गांधी
असीम अरुण ने कहा कि राहुल गांधी केवल आंसू बहाने की राजनीति कर रहे हैं। वे 15 दिन बाद राजनीतिक टूरिज्म पर आ रहे हैं। सच्चाई यह है कि परिवार उनसे मिलने को तैयार नहीं हुआ। जब मैं और कैबिनेट मंत्री राकेश सचान जी परिवार से मिले थे, तब परिवार पूरी तरह संतुष्ट था। उनकी नौकरी की मांग तत्काल पूरी की गई और न्याय भी मिला।

पीड़ित परिवार को मिला त्वरित न्याय
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वर्गीय हरिओम जी की हत्या की घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया और पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय तथा सहायता सुनिश्चित की। मंत्री असीम अरुण ने बताया कि इस सामूहिक हत्या में नामजद 21 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। एक एनकाउंटर भी हुआ है। 

पीड़ित परिवार को सरकार ने दिया संबल
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने न केवल आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराई, बल्कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई। हरिओम जी के परिवार के पिता और पत्नी, जो अलग-अलग रहते हैं दोनों को आर्थिक सहायता दी गई है, साथ ही उनके भाई श्रीओम और बहन कुसुम को आउटसोर्सिंग नौकरी भी तत्काल उपलब्ध कराई गई है। मंत्री ने कहा कि योगी सरकार न्याय और संवेदना दोनों के प्रति प्रतिबद्ध है। हम केवल बयान नहीं देते, परिवार को ताकत भी देते हैं और आगे भी उनके साथ खड़े रहेंगे।