New Delhi: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने यूट्यूब और उसकी पेरेंट कंपनी गूगल के खिलाफ 4 करोड़ रुपये का मुआवज़ा मांगते हुए मुकदमा दायर किया है। यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि हाल ही में यूट्यूब पर उनके नाम से कई AI से बने नकली और अश्लील वीडियो वायरल हो रहे हैं।
6 सितंबर को दाखिल याचिका में बच्चन दंपति ने कोर्ट से इन वीडियो को हटाने और ऐसे कंटेंट पर स्थायी पाबंदी लगाने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि यूट्यूब को ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे उनके नाम, आवाज़ और तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर AI मॉडल्स को ट्रेन न किया जा सके।
याचिका में बताया गया कि यूट्यूब पर AI Bollywood Ishq नाम का एक चैनल है, जिसमें 259 से ज़्यादा नकली वीडियो डाले गए हैं और उन्हें अब तक 1.65 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इनमें से कुछ वीडियो ऐश्वर्या राय को सलमान खान के साथ पूल में दिखाते हैं, जबकि कुछ में अभिषेक बच्चन को झूठे और आपत्तिजनक सीन में दिखाया गया है।
बच्चन दंपति का कहना है कि अगर ऐसे वीडियो को AI मॉडल ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया गया, तो ये नकली कंटेंट और ज़्यादा बढ़ सकता है और कई बार अलग-अलग तरीकों से इंटरनेट पर फैल सकता है। उन्होंने यूट्यूब की उस पॉलिसी पर भी सवाल उठाया है, जिसमें क्रिएटर्स को अपने वीडियो AI ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल करने की इजाज़त देने का विकल्प दिया जाता है।
भारत में अभी तक पर्सनालिटी राइट्स को लेकर कोई खास कानून नहीं है, जबकि अमेरिका जैसे देशों में इस पर सख्त नियम हैं। बच्चन परिवार का यह केस अब तक के सबसे बड़े मामलों में से एक माना जा रहा है, जिसने फिल्मी सितारों की गोपनीयता, AI के गलत इस्तेमाल और डिजिटल मीडिया की सीमाओं पर गंभीर बहस छेड़ दी है।