Breaking News

साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ लागू करने के लिए मांगी माफी     |   मौका मिला तो INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करने को तैयार हूं: ममता बनर्जी     |   कनाडा की संसद में 1984 दंगे को नरसंहार बताने की कोशिश नाकाम, सांसद चंद्र आर्य ने खिलाफ किया वोट     |   गोमतीनगर स्टेशन पर दो महिलाओं के पास से 11 किलो चरस बरामद, NCB-RPF का एक्शन     |  

बिग बॉस से निकलते ही Ayesha Khan को मिला एक्टिंग प्रोजेक्ट

एक्टर-निर्माता जोड़ी रवि दुबे और सरगुन मेहता, जिन्होंने हाल ही में प्लेटफॉर्म 'ड्रीमीयता ड्रामा' की शुरुआत की थी. ने अपनी आगामी वेब सीरीज 'रफू' को लेकर चर्चा में हैं. इसके लिए उन्होंने लीड एक्ट्रेस का ऐलान कर दिया है. उन्होंने आयशा खान को इसके लिए चुना है.

आयशा खान, जो सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 17 का हिस्सा रही थीं अब 'रफू' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. ये शो उनके एक्टिंग करियर का पहला कदम होगा. वो अपनी एक्टिंग स्किल्स से फैंस को इंप्रेस करती दिखेंगी. शो के प्रीमियर के बाद आयशा फैंस को जल्द ही अपनी दमदार परफॉर्मेंस दिखाएंगी.