Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’, इन फिल्मों से है जोरदार टक्कर

Mumbai: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म "खेल खेल में" लगभग एक महीने पहले सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म मेकर इसे अब 15 अगस्त को थियेटरों में रिलीज करने जा रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज ने बुधवार रात अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की नई रिलीज डेट शेयर की। कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘खेल खेल में’ पहले छह सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी।

टी-सीरीज़ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "इस स्वतंत्रता दिवस पर हंसी, ड्रामा और ढेर सारी मस्ती के मैड वर्ल्ड में कदम रखिए! 15 अगस्त, 2024 को अपने कैलेंडर पर मार्क कीजिए, जब #KhelKhelMein सिनेमाघरों में आएगी। #KhelKhelMein #August15।" 

"हैप्पी भाग जाएगी" और "पति पत्नी और वो" फेम मुदस्सर अज़ीज़ की लिखी और डायरेक्शन वाली फिल्म "खेल खेल में" में तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल भी हैं। 15 अगस्त को, "खेल खेल में" बॉक्स ऑफिस पर दो दूसरी बड़ी फिल्मों - जॉन अब्राहम की "वेदा" और अल्लू अर्जुन की "पुष्पा टू: द रूल" से टकराएगी।

फिल्म मेकरों के मुताबिक फिल्म "खेल खेल में" का मकसद कॉमेडी-ड्रामा शैली को फिर से पेश करना है, जो लोगों को इमोशन की रोलरकोस्टर राइड पर ले जाता है। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय ने प्रोड्यूस किया है।