Breaking News

दिल्ली यूनिवर्सिटी के LSR कॉलेज में बम होने की धमकी मिली     |   एक तरफ NDA, दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का INDI गठबंधन: पटियाला में बोले पीएम मोदी     |   महाराष्ट्र: डोंबिवली फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 4 लोगों की मौत, 30 घायल     |   अगर मेरी राज्यसभा की सीट चाहिए थी तो आराम से बोल देते: स्वाति मालीवाल     |   पंजाब: हरमिंदर सिंह जस्सी बीजेपी में शामिल हुए     |  

20 दिन पहले दिल्ली के सरकारी अस्पताल में नकली दवाएं मिलने पर केजरीवाल चुप क्यों? बीजेपी ने AAP को घेरा

दिल्ली के उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना ने प्राइवेट लैब को लाभ पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार के संचालित मोहल्ला क्लीनिकों के निर्धारित फेक डायग्नोस्टिक टेस्ट के आरोपों की सीबीआई जांच का आदेश दिया है। राज निवास के सूत्रों ने गुरुवार को ये जानकारी दी। 

ये मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब कुछ दिनों पहले ही वी.के. सक्सेना ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवाओं की कथित आपूर्ति की सीबीआई जांच का आदेश दिया। ये दवाएं 'क्वालिटी स्टैंडर्ड टेस्ट' में फेल हो गई थी। इस पर बीजेपी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घोटाले की जानकारी होने के बावजूद चुप रहे। 

उन्होंने कहा कि ये डेटा मोहल्ला क्लिनिक टेस्ट का है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने अपना मुंह बंद कर रखा है और इसीलिए हम उनसे तत्काल इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।