Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

दिल्ली: रामलीला मेले में चलता झूला रुका, 20 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

                
दिल्ली में बुधवार की रात रामलीला मेले में बड़ा हादसा होते-होते रह गया। मेले में चलता हुआ झूला अचानक रुक गया और उसमें बैठे चार बच्चों समेत 20 लोग फंस गए। ये हादसा नरेला के सुभाष रामलीला मैदान पर हुआ।

फायर ब्रिगेड को बुधवार रात करीब 11 बजे इस हादसे की जानकारी मिली जिसके बाद दो गाड़ियों को तुरंत हादसे की जगह पर भेजा गया। चार बच्चों और 12 महिलाओं को झूले से सुरक्षित निकाला गया।

हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है।