Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

दिल्ली शराब घोटाले मामले में आप सासंद को झटका, न्यायिक हिरासत 10 जनवरी तक बढ़ाई

दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को उत्पाद शुल्क घोटाला मामले में वरिष्ठ आप नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 जनवरी तक बढ़ा दी। विशेष जज एम. के. नागपाल ने प्रवर्तन निदेशालय से राज्यसभा सांसद सिंह को अपने पांचवें पूरक आरोप पत्र और दूसरे संबंधित दस्तावेजों की प्रति देने को कहा। संजय सिंह को कथित घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था।

कार्यवाही के दौरान ईडी के वकील ने सिंह को अभियोजन शिकायत (ईडी के आरोप पत्र के बराबर) के साथ-साथ पिछली अभियोजन शिकायतों और कुछ दूसरे दस्तावेजों को देने के लिए कुछ समय मांगा। उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष के एक गवाह की पहचान का मुद्दा अभी भी गवाह संरक्षण समिति के सामने लंबित है।

ईडी ने संजय सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने 11 दिसंबर को उनकी न्यायिक हिरासत 10 दिन के लिए बढ़ा दी थी।