Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

रविशंकर प्रसाद ने हेमंत सोरेन को घेरा, कहा- जब कार्रवाई से घिरे तो उन्होंने 'आदिवासी' कार्ड खेला

New Delhi: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर कहा कि वो घोटाले में फंस गए हैं। अब कार्रवाई होने पर 'आदिवासी' कार्ड खेल रहे हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि ये कहां लिखा है कि आप भ्रष्टाचार करते हैं, लोगों को लूटते हैं और फिर जब कार्रवाई होती है तो कहते हैं कि आदिवासी को परेशान किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि ये अच्छा है कि आप आगे आएं और अपने समाज के लिए काम करें, लेकिन हकीकत इससे अलग है। रविशंकर ने कहा कि आप अपने समाज के बारे में कम चिंतित हैं और लूटपाट के बारे में ज्यादा।