Breaking News

साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ लागू करने के लिए मांगी माफी     |   मौका मिला तो INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करने को तैयार हूं: ममता बनर्जी     |   कनाडा की संसद में 1984 दंगे को नरसंहार बताने की कोशिश नाकाम, सांसद चंद्र आर्य ने खिलाफ किया वोट     |   गोमतीनगर स्टेशन पर दो महिलाओं के पास से 11 किलो चरस बरामद, NCB-RPF का एक्शन     |  

दिल्ली के प्रशांत विहार में हुए धमाके की जगह के आसपास पुलिस रख रही कड़ी निगरानी

दिल्ली के प्रशांत विहार में पीवीआर के पास कम तीव्रता वाले धमाके के बाद दिल्ली पुलिस पूरे इलाके में कड़ी निगरानी रखे हुए है। इस धमाके में एक शख्स घायल हुआ है। वहीं इलाके में दहशत है। घटना की जगह को पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है और उस क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। किसी भी वाहन या पैदल यात्री को प्रभावित क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं है।

घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है और यह सुनिश्चित कर रही है कि क्षेत्र सुरक्षित रहे क्योंकि धमाकों की वजहों की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि धमाके की जगह से सफेद पाउडर बरामद किया गया है, कई सीसीटीवी कैमरों को देखा गया है लेकिन फुटेज में कोई संदिग्ध कैद नहीं हुआ है।

धमाका प्रशांत विहार में एक पार्क के पास एक मिठाई की दुकान के सामने हुआ। घटना स्थल सीआरपीएफ स्कूल से लगभग 500 मीटर दूर है, जहां 20 अक्टूबर को एक जोरदार धमाके से दुकान की दीवार फट गई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पुलिस को दोनों धमाकों में संबंध होने का शक है क्योंकि घटनास्थल से सफेद पाउडर मिला है। उन्होंने कहा, हालांकि, दोनों धमाकों के पीछे का इरादा अभी तक स्पष्ट नहीं है।