Breaking News

दिल्ली यूनिवर्सिटी के LSR कॉलेज में बम होने की धमकी मिली     |   एक तरफ NDA, दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का INDI गठबंधन: पटियाला में बोले पीएम मोदी     |   महाराष्ट्र: डोंबिवली फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 4 लोगों की मौत, 30 घायल     |   अगर मेरी राज्यसभा की सीट चाहिए थी तो आराम से बोल देते: स्वाति मालीवाल     |   पंजाब: हरमिंदर सिंह जस्सी बीजेपी में शामिल हुए     |  

चांदनी चौक के व्यापारियों एवं ट्रेडर्स की आवाज संसद में बुलंद करूंगा: जयप्रकाश अग्रवाल

​​​​​​नई दिल्ली: चांदनी चौक लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता जयप्रकाश अग्रवाल ने दिल्ली विशेषकर चांदनी चौक के व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद वे ट्रेडर्स और व्यापारियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और उनकी समस्याओं व मुद्दों को लेकर संसद में उनकी आवाज बुलंद करते रहेंगे। दिल्ली भाजपा सांसदों के उदासीन रवैये के चलते कोरोना काल में व्यापारियों व आमजन को जानमाल के हुए भारी नुकसान व मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण बुरी तरह से प्रभावित हो रहे व्यापार को लेकर अग्रवाल काफी नाराज दिखे।

आज बुधवार को जयप्रकाश अग्रवाल ने पुरानी दिल्ली के नया बाज़ार, खारी बावली, इलैक्ट्रिक मार्किट भागीरथ पैलेस आदि इलाकों में ग्रैन मर्चेंटस, कैमिकल मर्चेंटस और इलेक्ट्रिकल ट्रैडर्स के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याएं सुनी साथ ही साथ चुनाव में उनका समर्थन मांगा और आगामी 25 मई को होने वाले चुनाव में वोट देकर कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की अपील की। अग्रवाल का कहना था कि उनका परिवार भी व्यापार से जुड़ा हैं उनकी दशकों पुरानी फर्म है और वह व्यापारियों की समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह व्यापारियों और ट्रेडर्स की आवाज पूर्व की भांति संसद में बुलंद करते रहेंगें और उनकी समस्याओं का हल एवं मांगों को पूरा करवाएंगे। 

जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि पिछले 10 साल के शासन में मोदी सरकार ने व्यापारियों से चंदा लेने के अलावा कुछ नहीं किया। सरकार द्वारा उनकी घोर उपेक्षा की गई। व्यापारियों की समस्याओं और मुद्दों को हल करने की बजाय उन्हें ठंडे बस्ते में रखा। व्यापारियों की समस्याओं में प्रमुख रूप से जीएसटी के प्रावधान को लेकर कनफ्यूजन व व्यापारियों में निराशा, एम एस एम ई नीति, इनकम टैक्स के एक्ट की धारा 43 (बी )एच के तहत 45 दिन में पेमेंट भुगतान, चांदनी चौक में सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक लोडिंग- अनलोडिंग पर प्रतिबंध,यहां तक कि इसी अवधि में चांदनी चौक इलाके में वाहन चलाने पर प्रतिबंध यहां तक कि दुपहिया चलाते पकड़े जाने पर 20,000 रुपये का चालान, दिल्ली में वेयरहाउस कोल्ड स्टोरेज संबंधी नीति तथा दिल्ली की प्रमुख मार्केट में इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार आदि प्रमुख है।

ट्रेडर्स परिषद के प्रधान एवं दिल्ली कैमिकल मर्चेंट्स एसोसिएशन के प्रमुख व्यापारी नेता प्रदीप गुप्ता ने कहा कि जयप्रकाश अग्रवाल व्यापारियों और ट्रेडर्स के सुख-दुख में हमेशा काम आते हैं व्यापारियों और ट्रेडर्स से अग्रवाल का पुराना जुड़ाव है और सबसे बड़ी बात अग्रवाल चांदनी चौक क्षेत्र के ही रहने वाले हैं व्यापारियों का स्पष्ट कहना था कि अग्रवाल के सौम्य व्यवहार, लोगों से उनका जुड़ाव और व्यापारियों एवं ट्रेडर्स के लिए रात दिन खड़े रहने वाले अग्रवाल को वे चुनाव में वोट देकर विजयश्री दिलवाएंगे। 

जयप्रकाश अग्रवाल के साथ व्यापारियों और ट्रेडर्स की बैठक करवाने वालों में दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कोचर (काले) सहित विभिन्न व्यापारी संगठनों के प्रमुख नेता दिल्ली एवं जगमोहन गोटे वाला और प्रकाश बैराठी प्रमुख थे। आज शाम को जयप्रकाश अग्रवाल ने प्रमुख समाजसेवी एंव नेता जय किशन सिंधी सहित अन्य क्षेत्रीय नेताओं के साथ वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर लोगों से चाय पर मुलाकात की और वोट देने की अपील की। अग्रवाल ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत आज सुबह पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक रहे मंगतराम सिंगल के साथ जी ब्लॉक पंप हाऊस जहांगीरपुरी में पदयात्रा कर की उन्होंने लोगों से चुनाव में वोट देने की अपील की।