Breaking News

दिल्ली यूनिवर्सिटी के LSR कॉलेज में बम होने की धमकी मिली     |   एक तरफ NDA, दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का INDI गठबंधन: पटियाला में बोले पीएम मोदी     |   महाराष्ट्र: डोंबिवली फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 4 लोगों की मौत, 30 घायल     |   अगर मेरी राज्यसभा की सीट चाहिए थी तो आराम से बोल देते: स्वाति मालीवाल     |   पंजाब: हरमिंदर सिंह जस्सी बीजेपी में शामिल हुए     |  

2024 की शुरुआत शानदार, हमारे वैज्ञानिकों को धन्यवाद, एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट के लॉन्च पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पहले एक्स-रे पोलरिमीटर उपग्रह के सफल प्रक्षेपण की सराहना करते हुए कहा कि इससे अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत का कौशल बढ़ेगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक्स-रे पोलरिमीटर उपग्रह का सोमवार को प्रक्षेपण किया जो ब्लैक होल जैसे आकाशीय पिंडों के रहस्यों का अध्ययन करेगा। 

इसरो के सबसे भरोसेमंद ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) ने अपने सी58 मिशन में मुख्य एक्स-रे पोलरिमीटर उपग्रह (एक्सपोसैट) को पृथ्वी की 650 किलोमीटर निचली कक्षा में स्थापित किया। पीएसएलवी ने यहां पहले अंतरिक्ष तल से सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी थी। 

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘साल 2024 की शानदार शुरुआत, हमारे वैज्ञानिकों का आभार! यह प्रक्षेपण अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए अद्भुत खबर है और इस क्षेत्र में भारत के कौशल को बढ़ाएगा। भारत को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए इसरो में हमारे वैज्ञानिकों और पूरे अंतरिक्ष समुदाय को शुभकामनाएं।’