Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

G20 Summit: दिल्ली में कड़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

जी20 (G20) शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय राजधानी में, खासकर नई दिल्ली जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस, अर्धसैनिक बल और दूसरी एजेंसियां शहर में कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

दिल्ली पुलिस ने प्रगति मैदान में नौ से 10 सितंबर तक होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।मार्क्सवुमेन और सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। साथ ही सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढ़ाई गई और गहन जांच की जा रही 
है। 

50,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी, के-नाइन डॉग स्क्वॉड और घुड़सवार पुलिस सुरक्षा को पुख्ता करने में दिल्ली पुलिस की मदद कर रही है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "एयरपोर्ट से लेकर होटलों तक और होटलों से लेकर जी20 शिखर सम्मेलन स्थलों तक, विदेशी प्रतिनिधियों को प्रतिष्ठित शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से फुलप्रूफ सुरक्षा दी जाएगी"

सुरक्षा इंतजामों को मजबूत बनाने के लिए दिल्ली पुलिस को भारतीय वायु सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों जैसी स्पेशलाइज्ड सेंट्रल एजेंसियों की भी मदद मिल रही है।