किसान ओला और उबर जैसे ऐप पर कैब बुक करने की तरह अब भूमीट नाम के ऐप के जरिए ड्रोन सेवाएं बुक कर सकते हैं। ये इनोवेटिव प्लेटफॉर्म किसानों को खेती के लिए ड्रोन टेक्नोलॉजी के जरिए मदद पहुंचाएगा।
नासिक की सॉफ्टवेयर फर्म पैसेंजर ड्रोन रिसर्च लिमिटेड (पीडीआरएल) की ओर से विकसित किए गए ड्रोन भूमीट का मकसद किसानों को खेती में मदद करना और कृषि सेवाओं को आसान बनाना है।
कंपनी का दावा है कि ड्रोन से दवाओं के छिड़काव से फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी होगी और इससे हजारों नई नौकरियां भी पैदा होंगी।
कंपनी के संस्थापक अनिल चंडालिया का कहना है कि भूमीट के पास पहले से ही 100 से ज्यादा ड्रोन सर्विस प्रोवाइडर का मजबूत नेटवर्क है, जो उनके प्लेटफॉर्म में शामिल होने के लिए तैयार है।
भूमीट ड्रोन की यूजर एप्लिकेशन सर्विस, किसानों को सर्विस के लिए नजदीकी ड्रोन ऑपरेटर को आसानी से ढूंढने और किराए पर लेने की सुविधा देता है। ये ऐप कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे देश भर के किसानों को आसानी होगी।
पैसेंजर ड्रोन रिसर्च लिमिटेड ने इस एप्लिकेशन को लॉन्च किया है। ये ड्रोन डेटा एनालिटिक्स में भी माहिर है। उससे यूजर को ड्रोन इमेजरी से जरूरी जानकारी भी मिल सकेगी।