Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

कांग्रेस ने पहले चुनाव आयोग, फिर ईवीएम पर उंगली उठाई, अब राक्षस होने का लगा रही आरोप: अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि चुनाव आयोग और ईवीएम पर उंगली उठाने के बाद अब कांग्रेस पार्टी राक्षस होने का आरोप लगा रही है। अनुराग ठाकुर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर जवाब दे रहे थे। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "कांग्रेस और कितना नीचे गिरेगी? कितने अपशब्द भारत की जनता को कहेगी? एक ओर हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, देश की आजादी के 75 वर्ष लेकिन कांग्रेस को अपना काला इतिहास याद रखना चाहिए कि क्या तानाशाही, हिटलरशाही होती है, कैसे स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी ने देश में इमरजेंसी लगाई थी और लोकतंत्र में वोटरों को कुचलने का काम किया था। ये मैं दिखाना और बताना चाहता हूं कि कभी चुनाव आयोग पर आरोप, कभी ईवीएम पर आरोप अब वोट डालने पर भी राक्षस कह देना, भारते के लोगों सुनिए कांग्रेस पार्टी आपको राक्षस कह रही है।"

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी 'राक्षसों' की पार्टियां हैं। जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं और उनका समर्थन करते हैं वे भी "राक्षसी प्रवृत्ति" के हैं।