Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

सांसद मनोज तिवारी का बड़ा दावा, बोले- 2025 में बीजेपी दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीतेगी

New Delhi: उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को दावा किया कि 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर उनकी पार्टी 25 साल बाद राजधानी की सत्ता में वापसी करेगी और शहर की 90 प्रतिशत समस्याओं का हल करेगी। सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर दिल्ली की जनता को मिल रही मौजूदा सुविधाओं के अलावा दूसरी रियायतें भी दी जाएंगी। 

भोजपुरी सिंगर और एक्टर से नेता बने तिवारी ने कहा, "बीजेपी करीब 25 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर है। ये बीजेपी की हार नहीं है, ये दिल्ली की हार है। अब दिल्ली जीतेगी और मुझे उम्मीद है कि 2024 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यहां डबल-इंजन की सरकार बनेगी और 2025 में दिल्ली की जनता बीजेपी को मौका देगी।"

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से थोपी गई सभी मुसीबतों से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा, "चाहे नाले हों, वायु प्रदूषण हो या जहरीली यमुना हो, बीजेपी के पास योजना है और वो उसे क्रियान्वित करेगी।"

तिवारी ने कहा कि देश के लोगों को प्रधानमंत्री पर अटूट विश्वास है और उनके प्रति उनके प्यार को मापने के लिए कोई पैमाना नहीं है। मूल रूप से बिहार के रहने वाले तिवारी दिल्ली के एकमात्र मौजूदा सांसद हैं जिन्हें बीजेपी ने 2024 के चुनाव में फिर से टिकट दिया है जबकि बाकी की छह सीट पर उम्मीदवार बदल दिए गए हैं।