Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

अर्जुन राम मेघवाल बोले- पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से निकाला

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ने करीब 13 करोड़ 50 लाख लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।

अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि 81 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पांच साल तक मुफ्त राशन मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना पर 11.80 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। 

अर्जुन राम मेघवाल ने जानकारी दी कि ये गरीबों के लिए पीएम मोदी की प्रतिबद्धता को दिखाता है। उन्होंने कहा कि जब नीति आयोग ने एक सर्वे किया, तो पता चला कि गरीबों के विकास के लिए पीएम मोदी की योजनाओं और खास तौर पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की वजह से करीब 13 करोड़ 50 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।

29 नवंबर को सरकार ने करीब 80 करोड़ गरीब लोगों को हर महीने पांच किलो मुफ्त राशन देने के लिए पीएमजीकेएवाई योजना को अगले पांच सालों के लिए बढ़ा दिया है।