Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

दिल्ली: बारिश की वजह से एक्यूआई में सुधार, आसमान से धुंध साफ हुई

रुक-रुक कर हो रही बारिश से दिल्ली की एयर क्वालिटी में राहत मिली है। शनिवार को एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 170 दर्ज किया गया।

बारिश ने 10 दिनों से ज्यादा वक्त से छाई घुटन भरी धुंध को साफ कर दिया।

शहर का 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स शाम चार बजे दर्ज किया गया जो 279 रहा। गुरुवार को ये   437 और बुधवार को 426 दर्ज किया गया था।