Breaking News

गुजरात: AAP विधायक चैतर वसावा की जमानत अर्जी पर 10 जुलाई को सुनवाई होगी     |   दिल्ली में 9 जुलाई के भारत बंद का कोई असर नहीं होगा- CTI चेयरमेन बृजेश गोयल     |   लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची अपडेशन जरूरी है- CEC ज्ञानेश कुमार     |   दिल्ली में ओवरएज्ड वाहनों पर फ्यूल बैन हटा, 1 नवंबर से NCR के सभी जिलों में लागू होगा नियम     |   चिली के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बोले- दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत हो रही     |  

दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक घर में मृत मिले तीन एसी मैकेनिक, एक की हालत गंभीर

New Delhi: दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके के अंबेडकरनगर में एक घर के अंदर तीन एसी मैकेनिक मृत मिले, जबकि एक बेहोशी की हालत में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना तब सामने आई जब एक शख्स ने फोन कर बताया कि उसका भाई फोन नहीं उठा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उसने बताया कि एक कमरे वाले मकान में चारों लोग बेहोशी की हालत में मिले। 

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें डॉ. आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां से सफदरजंग अस्पताल और एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया।’’ चौथे शख्स की पहचान हसीब के रूप में हुई है और उसका इलाज जारी है। 

पुलिस को सूचना देने वाले भलस्वा डेयरी के निवासी जिशान ने बताया कि उसके रिश्तेदार इमरान उर्फ सलमान और मोहसिन भी कमरे के अंदर मौजूद लोगों में थे। तीसरे मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि चारों एसी मैकेनिक थे और साथ में रहते थे। तीनों की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।