Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

रूड़की: मंदिर में पूजा न करने देने पर महिला ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुजारी ने मांगी माफी

वाल्मीकि समाज के लोगों ने एक मंदिर के पुजारी पर उनके समाज की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया। साथ ही जमकर हंगामा करते हुए पुलिस को तहरीर देकर पुजारी पर कार्रवाई की मांग की। हालांकि, बाद में पुजारी के माफी मांगने और भविष्य में ऐसी कोई गलती न दोहराने के बाद मामले में सुलह हो गई।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित पश्चिमी अंबर तालाब में एक मंदिर है। आरोप है कि मंदिर के पुजारी ने शुक्रवार सुबह वाल्मीकि समाज की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी। विरोध करने पर पुजारी ने अभद्रता कर दी। सूचना पर वाल्मीकि समाज के लोग एकत्रित होकर मंदिर के बाहर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। साथ ही कोतवाली पहुंचकर पुजारी के खिलाफ तहरीर दी।

पुजारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग 
उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर के पुजारी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। लोगों ने पुजारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने पुजारी को कोतवाली बुलाकर मामले की जानकारी ली। पुजारी ने पुलिस के सामने अपनी गलती की माफी मांगते हुए भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं करने की बात कही।

इसके बाद में मामले में सुलह हो गई और वाल्मीकि समाज के लोग लौट गए। इस दौरान निशांत बिड़ला, मोनू, नितिन, अक्षय, रवि, बंटी, सन्नी और रवि चौटाला आदि मौजूद रहे। उधर, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में सुलह हो गई है। किसी ने माहौल खराब किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।