Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

एक करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बिहार-झारखंड से लाकर दिल्ली में करते थे सप्लाई

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की 3.4 किलो अफीम बरामद की गई है। दोनों झारखंड के रांची और बिहार के विभिन्न इलाकों से अफीम खरीदकर उसे दिल्ली-एनसीआर व आसपास के राज्यों में अपने सहयोगियों को आपूर्ति कर रहे थे।

दोनों पिछले पांच वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे। डीसीपी स्पेशल सेल इंगित प्रताप सिंह के मुताबिक गिरफ्तार किए तस्करों के नाम सियाराम व दिनेश है। दोनों, यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं। स्पेशल सेल को सूचना मिली कि सियाराम नाम का शख्स अंतरराज्यीय ड्रग्स सिंडिकेट संचालित कर रहा है।

मुखबिरों और तकनीकी जांच से इनपुट को विकसित करने पर पता चला कि सियाराम झारखंड के रांची व बिहार के विभिन्न इलाकों से अफीम खरीद रहा था और फिर उसे दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में अपने सहयोगियों को आपूर्ति कर रहा है। स्पेशल की टीम जांच कर ही रही थी कि तीन दिसंबर को फिर सूचना मिली कि सियाराम अपने एक साथी के साथ अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास अपने सहयोगियों को नशीली दवाओं की बड़ी खेप आपूर्ति करने आएगा।

टीम ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास से सियाराम और दिनेश उस समय दबोच लिया, जब वे बस से उतरने के बाद एक ऑटोरिक्शा में चढ़ रहे थे। दोनों के हाथ में स्लिंग बैग थे। उनके बैग की जांच करने पर 3407 किलोग्राम अफीम बरामद की गई।