Breaking News

हर्ष सांघवी को गृह, कनुभाई को वित्त विभाग.... गुजरात के नए मंत्रियों का पोर्टफोलियो आया सामने     |   केंद्र सरकार ने लेह हिंसा की घटना की न्यायिक जांच का आदेश दिया     |   गुजरात मंत्रिमंडल विस्तार: नए मंत्रियों को पोर्टफोलियो आवंटित किए गए     |   गुजरात: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद CM पटेल ने पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की     |   बिहार: महागठबंधन में तकरार बरकरार, कई सीट पर घटक दलों के उम्मीदवार आमने-सामने     |  

काबुल में दो ड्रोन हमलों से भारी नुकसान, तालिबान ने पाकिस्तान पर लगाया आरोप

Kabul: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान ने एक दिन पहले काबुल में ड्रोन से दो हमले किये थे। बुधवार को किये गए ये हमले दोनों देशों द्वारा कई वर्षों में उनके बीच हुई सबसे भीषण झड़पों के बाद संघर्ष-विराम की घोषणा से ठीक पहले हुए।

काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद जदरान ने बताया कि शहर में बुधवार दोपहर को हमले हुए। पहला निशाना एक नागरिक का घर था, जबकि दूसरा एक बाजार था। जदरान ने हताहतों की संख्या नहीं बताई, लेकिन एक अस्पताल के चिकित्सकों ने पहले कहा था कि पांच लोग मारे गए हैं और 24 से अधिक अन्य घायल हुए हैं।

तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने शुरू में कहा था कि एक तेल टैंकर में विस्फोट हुआ था।